19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टडी मेटेरियल के मुताबिक बच्चों को पढ़ाएं : डीइओ

प्रधानाध्यापक को डीइओ ने दिये कई निर्देश

दूसरे दिन तीन प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ डीइओ ने की बैठक

फोटो-3-शिक्षकों को संबोधित करते डीइओ.

प्रतिनिधि, अररिया

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने गुरुवार को अररिया स्थित एक होटल में दूसरे दिन तीन प्रखंड के प्रधानाध्यापक के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में दूसरे दिन फारबिसगंज, नरपतगंज व भरगामा के सभी प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय के एचएम शामिल हुए. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी एचएम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन करें. ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा की सभी शिक्षक हर दिन स्टडी मेटेरियल बनाकर उसके हिसाब से बच्चों को पढ़ाएं. साथ ही अपने अपने स्कूल की समस्या से अवगत कराएं ताकि आपकी समस्या का समाधान किया जा सके. इसके अलावा अपने अपने स्कूल के वैसे शिक्षक जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास किया है. उसकी सूची बनाकर भी एक फॉर्मेट के माध्यम से भरकर जमा कर दें. इस मौके पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस ने कहा की इस तरह की बैठक से शिक्षा विभाग के साथ साथ शिक्षकों को भी काफी लाभ होगा व बच्चों को अनिवार्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो पाएगा. सभी एचएम ने बताया की जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विभाग के निर्देश पर आयोजित इस बैठक से हम सभी को काफी लाभ हुआ है. मौके पर प्रधानाध्यापक में रामप्रताप वर्मा, रमेश कुमार साह, रंजन कुमार वर्मा, लिपिक बिपिन कुमार, विनोद सहित सैकड़ों प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

कुर्साकांटा. कुर्साकांटा- कुआड़ी मार्ग पर मारतीपुर के समीप गुरुवार को कुर्साकांटा तरफ से जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी महिला को ठोकर मार दिया, जिससे महिला सहित बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों में डाढ़ा पीपर वार्ड संख्या 14 निवासी महादेवी पति दिनेश पासवान, बाइक सवार कुर्साकांटा नवटोली वार्ड संख्या 09 निवासी मो असफाक पिता मो निजाम व मो शमशाद पिता मो मकसूद शामिल हैं. तीनों घायल को आनन-फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें