फारबिसगंज. फारबिसगंज नप क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों की निगरानी के लिये 03 सौ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रकिया जल्द शुरू होगी. वर्तमान में फारबिसगंज शहर में 92 सीसीटीवी कैमरे से हो रही है निगरानी. मुख्य पार्षद वीणा देवी ने नप मुख्यालय परिसर स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण के बाद कहीं. मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया की वर्तमान में शहर में कुल 33 पॉइंट स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे कार्यरत हैं. इन 33 स्थलों पर कुल 92 कैमरे लगे हुये हैं. जो शहर की निगरानी 24 घंटे कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते कहा कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर शहर की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अब 75 अतिरिक्त पॉइंट बनाये जा रहे हैं. जहां तीन सौ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगें. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर जल्द ही नप प्रशासन द्वारा टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है