11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों को सेना में भर्ती के लिए किया प्रोत्साहित

तहत सेना में भर्ती होकर देश की सेवा के लिए छात्र-छात्राओं को किया प्रेरित

अररिया. सेना भर्ती कार्यालय कटिहार की विशेष टीम द्वारा जिले के आइटीआइ कॉलेज रानीगंज व पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया के छात्र-छात्राओं को अग्निवीर कार्यक्रम के तहत सेना के विभिन्न पदों पर अपनी सेवा देने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में रानीगंज आइटीआइ कॉलेज के 175 व पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया के करीब 210 छात्र शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान सेना भर्ती कार्यालय कटिहार अधिकारियों द्वारा छात्रों को अग्निवीर के तहत सेना में भर्ती होने से संबंधित प्रक्रिया, योग्यता व मापदंड सहित अग्निवीर जवानों को मिलने वाली सेलरी व सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि अग्निवीर कार्यक्रम भारतीय सेना की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें शामिल होकर, युवा राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा में प्रत्यक्ष योगदान दे सकते हैं. सभी छात्र-छात्राओं को यह जानकारी दी गयी कि अग्निवीर योजना एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से युवा पीढ़ी के छात्र छात्राएं सेना में भर्ती होकर रोजगार के साथ-साथ देश की सेवा में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. यह योजना युवाओं को सेना की तरह अनुशासित जीवन जीने, अच्छी सैलरी और टैक्स-फ्री सेवानिधि के साथ भविष्य में नौकरी के अवसर प्रदान करती है. अग्निवीर भर्ती के पश्चात जवानों को 4 साल की सेवा के लिये भर्ती किया जाता है. इस योजना में अग्निवीरों जवानों को पहले साल हर महीने 30 हजार रुपये सैलरी मिलती है. इसमें 21 हजार रुपये उनके हाथ में आते हैं. बाकी 30 प्रतिशत हिस्सा यानी 9 हजार रुपये एक खास कॉर्पस फंड में चला जाता है. इसमें सरकार भी इतना ही पैसा जोड़ती है. सभी अग्निवीर को सेलरी में वार्षिक वृद्धि दिया जाता है. चौथे साल यह सेलरी प्रत्येक माह 40 हजार रुपये हो जाती है. इसके साथ ही रिस्क व हार्डशिप, ड्रेस व ट्रैवल जैसे भत्ते भी मिलते हैं. सेवा के दौरान 30 दिन की सालाना छुट्टी, बीमारी में मेडिकल लीव, सेना के अस्पतालों में इलाज व कैंटीन की सुविधा भी दी जाती है. साथ ही, 48 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर व मृत्यु या अक्षमता की स्थिति में 44 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का मुआवजा देने का प्रावधान है. साथ ही चार साल की सेवा पूरी होने पर अग्निवीरों को टैक्स-फ्री सेवानिधि मिलती है. यह राशि उनके व सरकार के योगदान के साथ ब्याज मिलाकर 11.71 लाख रुपये तक होती है. चार साल में उनकी इन-हैंड सैलरी करीब 11.72 लाख रुपये होती है. साथ 4 साल बाद अग्निवीर जवानों को भारतीय सेना में भी नियमितिकरण का मौका मिलता है. साथ ही अन्य सुरक्षा बलों व अन्य संस्थाओं के भर्ती में विशेष छूट दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel