13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाटक के माध्यम से बाल विवाह पर कड़ा प्रहार

बाल विवाह के खिलाफ नाटक का आयोजन

फारबिसगंज. स्थानीय शिक्षण संस्थान भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय में इंटर्नशिप कर रहे फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के बीएड प्रभाग के अभ्यर्थियों के सहयोग से विद्यालय की छात्राओं ने बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक नाटक का आयोजन किया. यह नाटक बाल विवाह जैसी गंभीर सामाजिक कुरीति पर आधारित था जिसका शीर्षक था हौसलों में ही है उड़ान. छात्राओं ने नाटक के अभिनय कला के शानदार प्रदर्शन में निशा, प्रेरणा, गुड़िया, काजल, राजनंदनी, प्रीति, साक्षी, गौरी, मनीषा, नंदनी, रौनक, गुड़िया सिंह, डोली, सिंपल, डिंपल, काजल, जैनब, रचना ने अपनी सक्रिय भूमिका निभायी. विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों ने इस प्रयास की सराहना की व इसे समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया. यह नाटक न केवल एक सांस्कृतिक प्रस्तुति थी, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की ओर एक मजबूत आवाज भी साबित हुई. कार्यक्रम में इंटर्नशिप समूह के पर्यवेक्षक राजेश कुमार, विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं में रानी कुमारी, हिमांशु कुमार हिम, मिथिलेश कुमार विश्वास, रोहित कुमार, सन्नी कुमार, कंचन कुमारी एवं प्रशिक्षुओं में नीतू, श्रवण, सिद्धार्थ, पलक, पायल, नेहा, विद्या, मलिष्का, अभिषेक कर्ण,शिवम, रूपा,रोनिका, प्रेमा,करुणप्रिया, सुमन,डोली, अन्नू,सुलोचना, अमित सोनी, अमित साह ,मनीषा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel