जोगबनी. एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के “सी” समवाय जोगबनी की विशेष गश्ती टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई की. गश्ती के दौरान पासवान टोला सीमा स्तंभ संख्या 179/02 के पास नेपाल से भारत की ओर लाया जा रहा रेगजीन स्क्रैप से भरा 133 बोरी जब्त कर लिया गया. एसएसबी टीम ने स्क्रैप को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की. बाद में जब्त सामग्री को कस्टम विभाग फारबिसगंज को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

