24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने स्टेशन में चलाया स्वच्छता अभियान

लोगों को सफाई के प्रति किया जागरूक

फोटो:-11- एसएसबी ने रेलवे स्टेशन पर चलाया गया स्वच्छता अभियान. प्रतिनिधि, अररिया भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशन पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया द्वारा 14 सितंबर से एक अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में वाहिनी के अधिकारियों व कार्मिकों ने 21 सितंबर शनिवार को स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया. जिसमें बल कर्मियों द्वारा रेलवे स्टेशन के साथ-साथ रेलवे ट्रैक की भी साफ-सफाई की गयी. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए 52 वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि इस वर्ष स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर वाहिनी मुख्यालय सहित समस्त बाहरी सीमा चौकियों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे स्वच्छता के प्रति शपथ लेना, स्वच्छता रन, साइकिल रैली, मैराथन, वृक्षारोपण, सार्वजनिक परिवहन केंद्रों, प्रमुख सड़कों, रेलवे ट्रैकों, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई वृहद स्तर पर की जायेगी. इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी करायी जा रही है. इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े को और अधिक सफल बनाने के लिए सफाई मित्रों व कर्मचारियों के लिए सीमाक्षेत्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. ताकि हमारा घर, गांव व नगर स्वच्छ बन सके. इस कार्यक्रम में युवा भारत के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व रेलवे स्टेशन सहित ट्रैक की सफाई में अपनी विशेष भूमिका निभायी है. मौके पर 52 वीं वाहिनी की ओर से उप कमांडेंट पीएन सिंह, उप कमांडेंट आनंद प्रकाश यादव, निरीक्षक उत्तम बिश्वास, नारायण पॉल व युवा भारत की ओर से सुधांशु त्रिपाठी, राम कुमार मिश्र, अजीत रंजन सहित अन्य बलकर्मी व युवा भारत के स्वयंसेवक मौजूद थे. ————— स्कूली बच्चों को दिलाई स्वच्छता की शपथ फोटो-10-़ बच्चों का हाथ धुलवाते शिक्षक. सिकटी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय सिकटी में प्रधानाध्यापक सऊद आलम की मौजूदगी में प्रखंड समन्वयक रमण कुमार ने स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. उक्त कार्यक्रम में सभी स्कूली बच्चे व शिक्षकों ने भाग लिया. विद्यालय के बच्चों सहित उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए प्रखंड समन्वयक रमण कुमार ने कहा कि गंदगी हमारे जीवन को नुकसान पहुंचाती है. अगर व्यक्ति को स्वस्थ रहना है तो गंदगी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाना होगा. उन्होंने कहा कि बच्चों के माध्यम से अभिभावक व गांव के सदस्यों को अच्छी जानकारी मिलेगी. किसी भी गंदी चीज को छूने के बाद अपने हाथों को करीब 20 सेकेंड तक साबुन व पानी से साफ कर लेना चाहिए. अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने में खुद के साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें