अररिया. भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशन में 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया के जवानों ने गत 10 अगस्त को तिरंगा रैली का आयोजन किया. यह अभियान सीमावर्ती गांव सिकटी व आमबाड़ी में निकाली गयी. वहीं 11 अगस्त को लैलोखर व लेटी से सटे इलाके में छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों के साथ मिलकर तिरंगा रैली का आयोजन किया. बलकर्मियों ने रैली के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों को 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों, स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों, दुकानों व अन्य प्रतिष्ठित स्थानों में तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही तिरंगे के साथ अपनी व अपने परिवारजनों, रिश्तेदारों की सेल्फी लेकर वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड कर भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर सहायक कमांडेंट मोहित भार्गव, चिराग कुमार सहायक कमांडेंट, अंकित जांगड़ा व अमित अहिरवार सहित अन्य कार्मिक, ग्रामीण व स्कूली बच्चे मौजूद थे. ————————————- तिरंगा यात्रा निकालकर दिया देशभक्ति का संदेश फोटो-6-तिरंगा यात्रा में एसएसबी जवान प्रतिनिधि, बथनाहा 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के बाह्य सीमा चौकी में शाश्वत कुमार आइपीएस के दिशा निर्देशन पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया. मौके पर अधिकारीगण, अन्य बल कार्मिक व स्थानीय ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

