बथनाहा. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह व उल्लास के साथ मनाया. यह कार्यक्रम कमांडेंट 56 वीं वाहिनी के शाश्वत कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय के साथ-साथ सभी सीमा चौकियों पर तैनात बल कर्मियों ने देश की एकता व अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से एकता के लिए शपथ ग्रहण समारोह, एकता की दौड़, वॉकाथॉन, साइक्लोथॉन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता व राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देना. नागरिकों में राष्ट्र के प्रति समर्पण व एकजुटता की भावना का संचार करना रहा. इस मौके पर कमांडेंट 56 वीं वाहिनी के शाश्वत कुमार अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के अद्वितीय योगदान को स्मरण करते हुए बल कर्मियों से राष्ट्र निर्माण में सदैव सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

