बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र में शनिवार को बथनाहा पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त रूप से फ्लैगमार्च किया. सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में शांति व सुरक्षा का माहौल बनाए रखना है. फ्लैग मार्च का नेतृत्व बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने किया. जिसमें एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा मुख्यालय के सशस्त्र जवानों के साथ बथनाहा थाना की पुलिस टीम शामिल थी. बताया कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में जेन-जी के प्रदर्शन के बाद राजनीतिक उथल पुथल को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसी को हाई अलर्ट किया गया है. भारत-नेपाल सीमा पर जहां सरहद की सुरक्षा में एसएसबी के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं. वहीं सीमावर्ती क्षेत्र के थाना के पुलिस अधिकारी भी मुस्तैदी से लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

