सिकटी. एसएसबी 52वीं बटालियन बी कंपनी लेटी के जवानों व नेपाल एपीएफ के सुरक्षाबलों ने मंगलवार को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त गश्ती की. लेटी कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट संतामान राय, नेपाल एपीएफ धानापट्टी के इंस्पेक्टर टेकेंद्र कार्की, एएसआइ सीतेश कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने जवानों के साथ संयुक्त गश्ती कर नो मेंस लैंड पर स्थित पीलरों का जायजा लिया. ऐसा आगामी चुनाव के समय जब सीमा सील रहेगी तो सुरक्षा बलों को गश्ती में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. अधिकारियों ने बताया कि दोनों देशों के सुरक्षाकर्मी संयुक्त गश्ती कर रहे हैं. जिससे चुनाव बिना किसी बाधा के संपन्न हो. उन्होंने बताया कि खुली सीमा के सभी स्थानों पर गश्त की जा रही है. वहीं सीमा की सुरक्षा को लेकर अराजक तत्व से निपटने, सीमा से अवैध सामानों की तस्करी व रोकथाम, दोनों देश की सुरक्षा की दृष्टिकोण से संभावित खतरों से बचने के लिए सीमा की महत्वपूर्ण जानकारियां एक दूसरे से साझा की गयी. अधिकारियों ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था पहले से चुस्त दुरुस्त कर दी गयी है. लगातार गश्ती अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सीमा पर प्रत्येक आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.
लेटेस्ट वीडियो
एसएसबी व एपीएफ के जवानों ने की गश्ती
चुनाव को लेकर हो रही गश्ती
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
