फारबिसगंज. एसपी अंजनी कुमार बुधवार को फारबिसगंज पहुंच कर शहर के शास्त्री चौक कोठीहाट के बड़ी नहर छठ घाट सहित शहर में स्थित अन्य कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था सहित छठ घाटों पर की जा रही सारी तैयारियों का जायजा लिया. छठ घाटों पर किये जा रहे तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में एसपी ने मौजूद एसडीओ रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,नप ईओ रणधीर लाल सहित स्थानीय अन्य कनीय पदाधिकारियों से छठ घाटों पर सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर किये जाने वाले तैयारी व छठ घाटों की साफ सफाई बैरिकेटिंग,चेंजिंग रूम, वाच टावर, घाट तक के पहुंचने वाले मार्गो, लाइटिंग व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, कंट्रोल रूम, घाटों पर लगाये जाने वाले सीटीवी कैमरा,वीडियो ग्राफी सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

