कुर्साकांटा. शनिवार की संध्या एसपी अंजनी कुमार नेकुआड़ी थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना के सभी पंजी का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके साथ ही थानाध्यक्ष से थाना में प्राप्त आवेदन की अद्यतन जानकारी ली. वहीं विभिन्न पंजियों का संधारण किया. निरीक्षण के दौरान थाना हाजत, मालखाना, कार्यालय सहित थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य जानकारी थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा से ली. वहीं निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भारत नेपाल सीमा की भी जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

