19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

206 ग्राम स्मैक के साथ सास व दामाद गिरफ्तार

मालदा से स्मैक देने आया था पलासी

अररिया. पलासी थाना पुलिस ने एक बस पर सवार महिला व पुरुष को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपित सास व दामाद बताये जाते हैं. वे पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के रहने वाला है. पुलिस ने जब उक्त बस को रोककर दोनों की जांच की तो पुरुष के पास से मोबाइल व जब महिला पुलिस द्वारा महिला की जांच की गयी तो महिला के पास पाॅलिथिन में रखी गयी 206 ग्राम स्मैक व 50 हजार रुपये बरामद हुआ. गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालिया चौक खनता निवासी बेहुला व मालदा जिला के कालिया चौक महेशापुर निवासी सलिअल शेख के रूप में हुई है. दोनों सास व दामाद हैं, शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि बंगाल से कैरी कर स्मैक के खेप को लेकर आया था, यहां किसी को देना था. इस संदर्भ में पलासी थाना में केस दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि बैकवर्ड लिंकेज व फारवर्ड लिंकेज की भी जांच की जा रही है. छापामारी टीम में पलासी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, पुअनि प्रमोद कुमार, पुअनि अमरनाथ राय, पुअनि रौशन कुमार सिंह, पुअनि श्यामा सिंह व अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel