11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामूहिक उपनयन से बढ़ता है सामाजिक समानता

डेढ़ दर्जन बरूओं का हुआ उपनयन संस्कार

-11-प्रतिनिधि, जोकीहाट ब्राह्मण समाज में उपनयन संस्कार के आयोजन में बड़ा खर्च होता है. यदि समाज के सक्षम लोग इसे सामूहिक उपनयन के तौर पर करे तो समाजहित में बडा़ कदम है. अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत जहानपुर गांव के शोभाकांत झा के दो पौत्र व धीरेंद्र झा व निप्पू झा के पुत्र लक्ष्य व दक्ष के साथ जिले के विभिन्न गांव सहित पूर्णिया के आर्थिक रूप से कमजोर डेढ़ दर्जन बरूओं का उपनयन संस्कार का आयोजन सात मई को बडे़ ही उल्लासपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया. धीरू व निप्पू दोनों भाइयों ने मिलकर उपस्थित अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर उपस्थित पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री सह विधायक शाहनवाज आलम, परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अजय झा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, इं मनोज झा, राजद नेता क्रांति कुंवर आदि ने इस सामूहिक उपनयन समारोह के आयोजन को सराहनीय बताया. विधायक शाहनवाज आलम ने कहा इससे सामाजिक निकटता बढती है. आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को सामाजिक कार्य में हाथ बंटाना ही चाहिये. वहीं परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता अजय झा ने कहा कि व्यक्तिगत खर्चे पर सामूहिक उपनयन समारोह का आयोजन एक साहसिक कदम है. वर्ष 2022 में बाबा सुंदरनाथ धाम में समग्र मिथिला चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित 108 बरूओं के उपनयन की झलक देखने को मिली. उन्होंने आयोजक शोभाकांत झा व उनके पुत्रों के इस कार्य की सराहना की. हाइकोर्ट पटना के अधिवक्ता राहुल मिश्रा ने कहा कि सामूहिक उपनयन समारोह के आयोजन से फिजल खर्ची पर रोक लगती है. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राहत मिलती है. वहीं जहानपुर गांव के राजद नेता पोलो झा, पूर्व मुखिया बेचन झा, भूदेव झा, सेवानिवृत्त शिक्षक अवधेश झा ने सामुहिक उपनयन समारोह की प्रशंसा की. आयोजक धीरू झा व निप्पू झा ने बताया कि दो दिवसीय समारोह के आयोजन में ग्रामीणों की अहम भूमिका रही है. खासकर राकेश कुमार झा उर्फ टिंकू झा, बब्बू झा, रवि झा, अविनाश झा गुड्डू, अशोक दत्त ठाकुर, बलित झा, रंजीत ठाकुर, रंजीत राय,संजीत कुमार सोनू, नारायण दत्त ठाकुर, चंदन ठाकुर, संजीत राय,रमन कुमार झा, श्रवण कुमार झा सहित सभी ग्रामीण युवाओं का अमूल्य योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel