अररिया. जिले के चार प्रखंडों में कुल 39 विद्यालयों में 27 अगस्त से सामाजिक अंकेक्षण का कार्य शुरू होगा. इसी को लेकर सोमवार को डीआरडीए सभागार अररिया में एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया. चयनित चार प्रखंड सिकटी, नरपतगंज, अररिया व जोकीहाट के कुल 39 स्कूल के प्रधानाध्यापक, चार प्रखंड नरपतगंज ,सिकटी,अररिया व जोकीहाट प्रखंड के बीआरपी व सामाजिक अंकेक्षण टीम के लोग बैठक में मौजूद थे.,जानकारी देते मध्याह्न भोजन योजना के जिला समन्वयक सरोज कुमार तिवारी ने बताया कि इस सामाजिक अंकेक्षण की पूरी तैयारी व राज्य द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश की जानकारी के लिए ये बैठक आयोजित की गयी. ताकि इस कार्य में कोई कठिनाई न हो. सरोज कुमार ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण बेहतर से हो इसको लेकर सभी शिक्षक सकारात्मक सहयोग करेंगे. सामाजिक अंकेक्षण होने के बाद संबंधित सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर जनसुवाई निर्धारित की गई है. ये सामाजिक अंकेक्षण 27 अगस्त से शुरू होकर आठ सितंबर तक चलेगा. सरोज कुमार ने बताया कि जन सुनवाई से प्राप्त अनुभवों के आधार पर फीड बैक फॉर्म भरकर निदेशालय को भेजा जायेगा. बैठक में उन्होंने सभी एचएम से कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सभी करना सुनिश्चित करेंगे व अंकेक्षण दल को पूरा सहयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

