20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशीली दवा के साथ तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

जोगबनी. जोगबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के नेतृत्व में मंगलवार की संध्या पटेल नगर स्थित एक घर में छापामारी कर भरी मात्रा में नशीली टेबलेट व कोडिनयुक्त सिरप बरामद किया. बरामद नशीली दवाई में 72 हजार 516 पीस टेबलेट व कोडिनयुक्त सिरप 14 बोतल शामिल हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी अमित भगत को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की जोगबनी स्थित पटेल नगर में नशीली दवाओं की बड़ी खेप डिलीवरी होने वाली है. सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त स्थान पर सदल-बल के साथ पहुंचकर आरोपी के घर छापामारी किया. इस छापामारी में भारी मात्रा में नशीली दवा व कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद हुआ. मौके पर से एक कारोबारी अमित भगत को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी अमित भगत से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.

मारपीट में आठ लोग घायल

पलासी.

प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में आठ व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में सोहागपुर गांव के जितेन्द्र मंडल, बेचनी देवी, श्यामदेव मंडल, सुलोचना देवी, धपहर की फिरोजा खातुन, बरहट की रिहाना प्रवीण, सुखसैना के सरमुन व चहटपुर की जमीला शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

शराब के नशे में गिरफ्तार

परवाहा.

रानीगंज पुलिस ने एक व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के कोहवारा विशनपुर पवनदेव मंडल को मेडिकल जांच के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel