-6- प्रतिनिधि, जोगबनी एसएसबी 56 वीं वाहिनी जोगबनी बीओपी के जवानों ने 40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. एसएसबी ने यह कार्रवाई बुधवार की देर संध्या रेलवे फाटक नेताजी चौक के समीप की. जोगबनी एसएसबी की नाका पार्टी ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. गिरफ्तार तस्कर में चंदू कुमार शर्मा पिता विजय शर्मा जोगबनी के हाजी मोहल्ला वार्ड संख्या 11 का निवासी बताया जा रहा है. इस संबंध में सहायक सेनानायक सह जोगबनी कैंप प्रभारी आनंद सिंह भंडारी ने कहा कि जब्त सामग्री व तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद जोगबनी थाना के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

