अररिया. उत्पाद विभाग की टीम ने फुलकाहा थाना क्षेत्र के थाला नहर के समीप से 261 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार. जहां एक तस्कर भागने में सफल रहा. वहीं मौके से दो बाइक को भी जब्त किया गया है. इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि मद्यनिषेध टीम फुलकाहा के द्वारा थाला नहर नेपाल से आनी वाली मार्ग पर जांच की जा रही थी. तभी दो बाइक सवार व्यक्ति चेकिंग देखकर बाइक घुमाकर भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि एक तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया. दोनों बाइक की तलाशी लेने पर 261 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई. उत्पाद अधीक्षक बताया कि गिरफ्तार तस्कर कोशकापुर निवासी मो आजाद को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

