सिकटी. पुलिस ने सोमवार की अल सुबह गश्ती के दौरान 210 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में शराब बाइक पर गांधी चौक कुआंपोखर होकर भारतीय क्षेत्र में जाने वाला है. सूचना के सत्यापन के लिए कुआंपोखर के समीप वाहन चेकिंग करने लगा. 05 बजे सुबह दो व्यक्ति एक बाइक से नेपाल की तरफ से आ रहा था. पुलिस वाहन पर नजर पड़ते ही बाइक सवार भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से बाइक सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया. वहीं दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा. बाइक की तलाशी लेने पर 210 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के मोरंग जिला के रंगेली थाना के धानापट्टी निवासी सोचन सरदार के रूप में हुई. वहीं गिरफ्तार आरोपित के निशानदेही पर फरार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के बारूदह निवासी नरेश सरदार के रूप में की गयी. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

