बथनाहा. बथनाहा पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को सोनापुर पंचायत के चकोड़वा गांव में छापेमारी कर 14 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस बाबत बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त गांव में प्रकाश मंडल पिता बहादुर मंडल देसी शराब की तस्करी करता है. पुलिस ने इसकी पुष्टि के लिए शुक्रवार की देर शाम को उसके यहां छापेमारी की तो 14 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि बरामदगी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

