अररिया. विस चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 109 लीटर नेपाली शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि जोगबनी उत्पाद जांच चौकी टीम व एसएसबी जवान के साथ भारत-नेपाल सीमा जोगबनी बाॅर्डर के पास संयुक्त छापामारी कर एक युवक को एक लीटर शराब के साथ भरगामा निवासी सिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक श्री झा ने बताया कि फुलकाहा उत्पाद जांच चौकी व एसएसबी जवान ने भारत-नेपाल सीमा खुर्याटोला के पास संयुक्त छापेमारी कर 108 लीटर नेपाली शराब व एक बाइक जब्त की. वहीं शराब तस्कर भाग गया. उत्पाद अधीक्षक ने अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर ली है. जल्द ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

