-7- प्रतिनिधि, अररिया जिले में महिला संवाद कार्यक्रम का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को जिले में कुल 36 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला न सिर्फ भाग ले रही हैं. बल्कि बेबाक होकर क्षेत्र के विकास से जुड़ी अपनी आकांक्षा भी साझा कर रही हैं. शनिवार को आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने स्थानीय स्तर पर लघु व कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने की अपनी मांग मजबूती से उठाया. महिलाओं ने बल्ब, मोमबत्ती, अगरबत्ती, पापड़, अचार जैसे अन्य उत्पादों के निर्माण इकाई की स्थापना को प्रोत्साहित करते हुए सरकार द्वारा इसके समुचित बिक्री को बढ़ावा देने को लेकर कारगर नीति तैयार करने की अपील की. महिलाओं ने कहा कि वे अपने घर में छोटे पैमाने पर ऐसे कुछ उत्पाद का निर्माण कर रही हैं. लेकिन उचित मार्गदर्शन व बाजार उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण उन्हें इसका समुचित लाभ नहीं मिल रहा है. इस कारण उनका व्यवसाय असफल साबित हो रहा है. अगर सरकार इस ओर ध्यान देती है. तो समाज में महिलाओं की स्थिति बेहतर होगी. साथ ही आर्थिक रूप से वे ज्यादा सक्षम व सबल होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

