फारबिसगंज. श्री दादीजी महिला मंडल द्वारा दो दिवसीय श्री राणी सती भादो महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार से शुरू हो गया. पहले दिन महिलाओं ने स्थानीय श्रीलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी स्थित दादी मंदिर से गाजे-बाजे व ढ़ोल-नगाड़ो के साथ शहर में भव्य निशान शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में शामिल महिलाओं ने अपने-अपने हाथों में दादी जी निशान लेकर भक्ति संगीत में जमकर नृत्य करते हुए आगे-आगे बढ़ रही थी. मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध किये गए थें. निशान शोभायात्रा स्थानीय मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी स्थित दादी मंदिर से निकलकर स्टेशन चौक सदर रोड़,आरबी लेन, एसके रोड़, छुआपट्टी, धर्मशाला चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर समाप्त हो गयी. शोभायात्रा में शामिल महिलाओं द्वारा राणी सती दादी के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया. मंदिर परिसर में पहुंचकर महिलाओं ने अपने-अपने निशान दादी मंदिर में अर्पण कर पूजा-अर्चना की .इस संबंध में दादी महिला मंडल की महिलाओं यथा मीणा अग्रवाल, किरण अग्रवाल,उर्मिला जैन आदि ने बताया कि भादो महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को दादी जी का सामुहिक मंगलपाठ,ज्योत, भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होगा. जबकि संध्या बेला में महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

