-4-5- प्रतिनिधि, भरगामा थाना क्षेत्र के पैकपार वार्ड संख्या 12 के आजाद सिंह के पुत्र राजा कुमार की शादी 04 जून को होनी है. जिसको लेकर गुरुवार के 08 बजे वे अपने घर-आंगन की साफ-सफाई कर रहा था. इसी दौरान पड़ोसी राजेंद्र सिंह के पुत्र पप्पू सिंह व उनके ससुर त्रिवेणीगंज के बैरयाही निवासी लक्ष्मण सिंह कट्टा लेकर आंगन में आ धमका व गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. प्रतिरोध करने पर पप्पू सिंह ने राजा कुमार पर गोली चला दी. गोली राजा सिंह के बांह पर लगी जिससे वह अचेत होकर गिर पडा. इसी बीच गोली की आवाज सुनकर राजा की मां बेबी देवी पहुंची तो लक्ष्मण सिंह ने उस पर भी गोली चला दी. जो बेबी देवी के हाथ में लगी. जिससे वह भी घायल हो गयी. ग्रामीण को आते देख दोनों व्यक्ति फरार हो गया. इधर घायलों को परिजन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं घायल के चचेरे भाई क्रांति सिंह ने बताया भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. घायल राजा के चाचा अशोक सिंह ने बताया गोलीकांड के मास्टरमाइंड पप्पू सिंह आपराधिक प्रवृति का है. छह माह पूर्व ही मुझे गोबिंदपूर हाट के समीप हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दे चुका है. जिससे हमलोग दहशत के साये में जी रहे थे. इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया घटना की जानकारी मिली है. जबकि घायल के द्वारा आवेदन दिया गया है. छानबीन जारी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है