कार्यपालक पदाधिकारी ने दी जानकारी
नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में पहली बार पहुंचीं विधायक देवयंती यादव का मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार सहित अन्य सदस्यों ने बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान विधायक ने पदाधिकारी व पार्षदों की मौजूदगी में नरपतगंज नपं क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के हर क्षेत्र में विकास करने की बात कही. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में डेढ़ वर्षों में करीब 600 से ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि जारी की जा चुकी है. इसमें आधे से ज्यादा लोगों ने मकान बनाना शुरू कर दिया है. वहीं एक हजार से ज्यादा लोगों का जियो टैग किया गया है, जिसका प्रपोजल भेजा जा चुका है.नरपतगंज नपं क्षेत्र में 65 नाले व सड़क का लिया गया है प्रस्ताव
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नरपतगंज नपं क्षेत्र में 65 नाले व सड़क का प्रस्ताव लिया गया है. इसमें कई वार्डों में सड़क व नाला का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि राजस्व संग्रह में पिछले साल 08 लाख की राशि वसूली की गयी थी. इस साल का लक्ष्य 25 लाख है. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस दिया जा रहा है. पूरे नपं क्षेत्र में 20 हाइमास्ट लाइट व करीब 02 हजार स्ट्रीट लाइट लगायी जा रही है.समीक्षा के दौरान सदस्यों ने नरपतगंज बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर आपत्ति जतायी. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमीन को वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि नरपतगंज बाजार में सरकारी जमीन से जहां अतिक्रमण हटाया गया है. जल्द ही वहां जगह को चिह्नित कर दुकान बनाकर दुकानदारों आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं साफ-सफाई को लेकर भी विधायक ने दिशा निर्देश दिये. विधायक ने कहा कि वे खुद वार्ड में जाकर साफ-सफाई की समीक्षा करेंगे. वहीं विकास के मुद्दे को लेकर बैठक में कई मुद्दे पर चर्चा की गयी.
मौके पर थे मौजूद
मौके पर उपमुख्य पार्षद कुंती देवी, वार्ड प्रलयंकर सिंह उर्फ गब्बर सिंह, उषा देवी, अमित पासवान, भीम राय, संतोष यादव, कौशल कुमार दास, बाल कुमार पासवान, रोशन आरा, कंचन कुमारी, नजदा प्रवीण, उमा कुमारी, विमला देवी ,विवेक भगत, राजीव कुमार सहनी ,रीता देवी,मुखिलाल पासवान, राधानंद यादव, रेखा देवी, निशु कुमारी, मो सैफ्फुल्लाह, डॉ भुट्टो, हेमलाल पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

