अररिया. अररिया सदर अस्पताल से बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है, जो अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. घटना मंगलवार की बतायी जा रही है, जब सदर अस्पताल में काम करने आयी एक महिला सफाई कर्मी ने अपने 09 माह के बच्चा व एक बच्ची को बेड पर बैठाकर अपने काम करने लगी. जब वह एक घंटे बाद लौटी तो उनका 09 माह का बच्चा वहा नही था. जब उन्होंने अपनी बेटी से पूछा तो उन्होंने बताया कि रौमी खातुन बच्ची को लेकर फरार हो गया है. जब सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी तो महिला बच्चा को लेकर जाते हुए नजर आयी. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने बुधवार को नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
उसी के घर किराये पर रहती थी आरोपित
पीड़िता गैयारी वार्ड 11 निवासी बीबी नाजवीन ने बताया कि तीन नवंबर को एक महिला किराये की मकान खोज रही थी, तब उस महिला को हमने अपने घर पर एक कमरा किराये पर दे दिया. वह अपने दो वर्ष के बच्चा के साथ रहने लगी. उन्होंने अपना नाम रौमी खातुन, पलासी थाना क्षेत्र के डेहटी गांव की रहने वाली बतायी. इसके बाद महिला वहीं रहने लगी करीब 22 दिनों तक दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गयी व परिवार व बच्चों के साथ घुलमिल गयी. इसी क्रम में जब बीबी नाजवीन 25 नवंबर को अपने बच्चा के साथ अस्पताल गयी तो आरोपित महिला भी अस्पताल पहुंची, दोनों बच्चा को अकेला देख महिला ने 09 माह के बच्चे को लेकर वहां से फरार हो गया. हालांकि, वारदात की पूरी घटना सदर अस्पताल परिसर में लगी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी. आवेदन मिलते ही नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित महिला को चिह्नित करने में जुट गयी है. नगर थाना पुलिस का कहना है कि बच्चे की बरामदगी के लिये चिह्नित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

