13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट में सात लोग घायल

सभी घायलों का किया गया इलाज

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में सोमवार को मारपीट में सात लोग घायल हो गये. घायलों में गम्हरिया वार्ड संख्या 12 की रोनी, खुसतरी बेगम, पीपरा बिजवाड़ गांव की फुलो देवी, महेशा नंद मंडल, डेहटी गांव के मुकेश कुमार, बरहट गांव के गुलफराज, मो बाबुल बताया जा रहा है. सभी घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ तनवीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —– सड़क दुर्घटना में पांच लोग जख्मी पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग सड़क दुर्घटना में सोमवार को 05 लोग घायल हो गये. घायलों में मिथुन कुमार साह, रूबीना खातून, बरहट गांव की किस्मती, अजमेरूल व हसनपुर गांव का चन्द्रेश्वर यादव बताया जा रहा है. सभी घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ तनवीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —– दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी से मारपीट पलासी. थाना क्षेत्र के हड़वा निवासी प्रवीना ने पति द्वारा दूसरी शादी रचाने का विरोध करने पर आक्रोशित ससुराल वालों ने अपनी पुत्रवधु को बंधक बनाकर जान मारने की नीयत से धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पति मो रागिब, मो राजू, मो शमीम, बीवी तरन्नुम, बीवी तेतरी शामिल हैं. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel