नरपतगंज. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित उप डाकघर परिसर में सोमवार को एक दिवसीय डाक चौपाल का आयोजन किया गया. डाक अधीक्षक पूर्णिया नवीन कुमार के मौजूदगी में डाकघर सहित बाहर में अलग-अलग आधा दर्जन काउंटर लगाकर बच्चों का एसएसए खाता, पांच साल से बच्ची का आधार कार्ड व आधार से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन किया गया. जबकि डाक चौपाल के दौरान एसएसआरडी एसडी पीपीएफ खातों का जानकारी लोगों के दी गयी. मालूम हो कि डाक विभाग द्वारा पूर्व से प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर नरपतगंज क्षेत्र की विभिन्न जगहों पर डाक चौपाल को लेकर मेकिंग कर लोगों को जानकारी दी गयी. इसके बाद सोमवार सुबह जैसे ही डाक चौपाल का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक पूर्णिया नवीन कुमार ने बताया कि एक दिवसीय डाक चौपाल का आयोजन कर बच्चों का एसएसए खाता, 05 साल से कम बच्चों का आधार आधार संबंधित सभी कार्य का निष्पादन किया गया. इस दौरान लोगों को विभिन्न खातों के बारे में जानकारी दी गयी. इस मौके पर डाक अधीक्षक निरीक्षक जहांगीर आलम, पोस्ट मास्टर कन्हैया लाल भगत के अलावा सभी डाक कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

