14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात अतिरिक्त अस्थायी पुलिस चौकियां बनेंगी : एसडीओ

ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

फारबिसगंज. आगामी 24 अगस्त को शहर में ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा निकलेगी. इसको शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाले जाने व शोभायात्रा के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के तैयारी को लेकर अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार के परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर प्रदीप देव सहित अन्य ने एसडीओ व एसडीपीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि शोभायात्रा मार्ग राजेंद्र चौक से दस आना कचहरी काली मंदिर तक सड़क किनारे किये गये अतिक्रमण को मुक्त कराया जाये, जर्जर सड़क की मरम्मत करायी जाये, जुलूस मार्ग पर लाइटिंग की व्यवस्था करायी जाये.

ड्रोन व वीडियो कैमरे से होगी वीडियो ग्राफी

महत्वपूर्ण विचारों व सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने कहा कि महावीरी झंडा शोभायात्रा के दौरान शोभायात्रा मार्ग पर 07 स्थानों पर अस्थायी अतिरिक्त पुलिस चौकी बनायी जायेगी. विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को ले कर प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की जायेगी. छह गश्ती दल जुलूस के विभिन्न मार्गों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों के साथ लगातार गश्त करते रहेंगे. शोभायात्रा के आगे-पीछे, बीच में और सामानांतर 05 स्काउट चलेंगे. पूरी शोभायात्रा सीसीटीवी की निगरानी में रहेगी. ड्रोन व वीडियो कैमरा से भी वीडियो ग्राफी कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जुलूस निकालने वाले सभी अखाड़ा को ससमय लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा.

नप ईओ 18 से 22 अगस्त तक चलाएं विशेष अतिक्रमण मुक्ति अभियान

एसडीओ ने मौजूद नप ईओ को निर्देशित किया कि नप प्रशासन 18 से 22 अगस्त तक विशेष अतिक्रमण मुक्ति अभियान चला कर शोभायात्रा मार्ग के किनारे किये गये अतिक्रमण को हटा दें. इसके साथ हीं बड़ा शिवालय मोड़ से दस आना कचहरी काली मंदिर मोड़ तक व जुलूस मार्ग पर लाइटिंग की व्यवस्था करें. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि शोभायात्रा को समय पर निकालने का प्रयास किया जाये व थानाध्यक्ष शोभायात्रा के आने व वापस होने तक पूरी तरह से निगरानी व सतर्कता बरतेंगे.

बैठक में थे शामिल

बैठक में नप मुख्य पार्षद वीणा देवी, मूलचंद गोलछा, समाजसेवी वाहिद अंसारी, दिलशाद अहमद, इंजीनियर आयुष अग्रवाल, प्रदीप देव, रमेश सिंह, नगर पार्षद सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली, सुरेंद्र प्रसाद उर्फ ननकी यादव, प्रो गणेश ठाकुर, शंभु साह, प्रताप नारायण मंडल, मनोज सोनी, नप ईओ सूर्यानंद सिंह, जोगबनी नप इओ मीनाक्षी कुमारी, बीडीओ संजय कुमार, नरपतगंज बीडीओ चंदन प्रसाद, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel