फोटो-4- बैंक में जांच करते थानाध्यक्ष. भरगामा. थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही लूट व छिनतई की घटनाओं को देखते हुए भरगामा पुलिस ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. साथ ही आगामी होली पर्व के मद्देनजर सुरक्षा को पुख्ता किया गया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में इकराहा, खजुरी, भरगामा, सिरसिया कला व महथावा बाजार स्थित बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की गयी. सुरक्षा उपायों को व मजबूत किया गया. अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की. अधिकारियों ने बैंक प्रबंधकों से भी बातचीत कर सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, गार्ड की तैनाती व सुरक्षा अलर्ट को लेकर दिशा-निर्देश दिये. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि होली पर्व के दौरान बैंकों के आसपास विशेष गश्त की जायेगी, ताकि किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके. पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी सतर्क रहने व किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है. ताकि क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनी रहे. ———- दो वारंटी गिरफ्तार कुर्साकांटा. शनिवार की संध्या कुर्साकांटा पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार किया. अपर थानाध्यक्ष सोनाली कुमारी ने बताया कि दो वारंटी कैला मुसहर पिता स्व लक्ष्मी मुसहर व गहनू सदा पिता स्व चिनाय सदा को मेंहदीपुर वार्ड 13 से गिरफ्तार किया गया है. मेडिकल जांच के बाद मंगलवार को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है