18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सचिव ने बुनियाद केंद्र का किया निरीक्षण

सचिव ने निरीक्षण के दौरान दिये कई निर्देश

-6-प्रतिनिधि, अररिया

सोमवार को बुनियाद केंद्र अररिया में दिव्यांगता प्रमाणीकरण पहचान कैंप का आयोजन बुनियाद केंद्र अररिया का जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रोहित श्रीवास्तव के द्वारा निरीक्षण किया गया. उपस्थित दिव्यांग बच्चों से आवश्यक जानकारी ली गयी. बताया जा रहा है कि 05 मई से आगामी 15 मई 2025 तक किशोर न्याय अनुश्रवण समिति द्वारा दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उनके दिव्यांगता प्रमाणीकरण करने व उन्हें स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने व विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के संबंध में पहचान शिविर हेल्थ कैंप, जागरूकता शिविर से संबंधित दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है. यह निर्देश सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में दिया गया है. इसी परिपेक्ष्य में अररिया जिला के सभी नौ प्रखंडों में दिव्यांगता प्रमाणीकरण करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कैंप लगाया जा रहा है. उक्त कैंपों में पारा विधिक स्वयंसेवकों (अधिकार मित्र) की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

——-

हरिरा में स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने से परेशानी

कुर्साकांटा. एक तरफ सरकार का सबों को मिले स्वास्थ्य सुविधा को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र का ग्राम पंचायत हरिरा में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित नहीं होने से ग्रामीणों को लगभग सात किलोमीटर की दूरी तय कर पीएचसी कुर्साकांटा जाना पड़ता है. यह परेशानी तब बढ़ जाती है जब देर रात किसी को प्रसव पीड़ा होती है या फिर किसी अन्य गंभीर बीमारी के कारण डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़ती है तो परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हरिरा पंचायत के मुखिया जयकृष्ण सिंह ने बताया कि हरिरा पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर भूमि भी पूर्व में हीं अधिग्रहीत कर ली गई है जिसमें चहारदीवारी का निर्माण भी किया जा चुका है. उसके बावजूद उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण नहीं हो पा रहा है. मुखिया श्री सिंह ने बताया कि उप स्वस्थ निर्माण को लेकर सिविल सर्जन अररिया समेत वरीय पदाधिकारी को भी लिखित रूप में अवगत कराया गया है. इसके बावजूद उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel