फारबिसगंज. प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स कार्निवल सीजन 1 के अंतर्गत क्रिकेट लीग का मेगा ऑक्शन फारबिसगंज तेरापंथ भवन में संपन्न हुआ. पूरे बिहार से लगभग 120 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से छह फ्रैंचाइज भागलपुर रेडिएंटस, दरभंगा दबंग, किशनगंज थंडर, कटिहार टाइटंस, फैंटास्टिक फॉरबस व मुजफ्फरपुर लीजेंड्स ने अपनी टीमों के लिए 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया. ऑक्शन में फारबिसगंज के खिलाड़ियों की मांग सबसे अधिक रही. मुकुल दुगड़ व नविन नौलखा को सर्वाधिक 48-48 लाख पॉइंट्स में खरीदा गया, जिसने खिलाड़ियों व दर्शकों में उल्लास भर दिया. प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोर ने कहा कि स्पोर्ट्स कार्निवल का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना व उन्हें समाजसेवा से जोड़ना है. आगामी 14 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, कैरम, शतरंज व टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं भी होंगी. आयोजकों के अनुसार पूरे बिहार से 250 से अधिक महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे. उद्घाटन समारोह का संचालन युवा आदर्श गोयल ने किया, जिनके प्रभावी संचालन ने कार्यक्रम को ऊर्जावान बनाए रखा. वहीं सभी आये अतिथियों का संस्कृति शाखा के सदस्यों ने तिलक निकाल कर व फारबिसगंज मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने दुपट्टा पहना कर स्वगत किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार बैद, अध्यक्ष श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, विशिष्ट अतिथि बच्छराज राखेचा, अध्यक्ष फारबिसगंज शाखा, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

