10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्याकांड के खिलाफ एसडीपीआइ ने किया प्रदर्शन

लोगों ने की पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग

जोकीहाट. नवादा जिले में हुई एक मुस्लिम युवक की निर्मम हत्या व मॉब लिंचिंग के खिलाफ बुधवार को नगर पंचायत जोकीहाट के भेभड़ा चौक पर एसडीपीआइ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में हजारों की संख्या में स्थानीय पहुंचे लोगों ने इंसाफ की आवाज बुलंद की व नफरती हिंसा के खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया. इस प्रदर्शन व धरने में मुख्य रूप से मौलाना शाहनवाज, कारी मंजूर, मुफ्ती हुसैन हमदम, सरवर आलम कासमी, मुदस्सिर, रागिब और डा. जमशेद जैसे सम्मानित उलेमा व बुद्धिजीवी उपस्थित रहे. इन नेताओं ने कहा कि नवादा की घटना मानवता पर कलंक है. बिहार में कानून का राज पूरी तरह विफल साबित हो रहा है. वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने वाली इन घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मांग की गई कि कातिलों को अविलंब गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाये. साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की भी पुरजोर मांग की गयी. इस मौके पर सैकड़ों एसडीपीआइ के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel