14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ ने अलाव व्यवस्था का लिया जायजा

अलाव ताप रहे लोगों से बात भी की

फारबिसगंज. चल रही सिहरन भरी हवा व पड़ रहें हाड़ कंपा देने वाले कड़ाके के ठंड में बुधवार की देर रात एसडीओ रंजीत कर रंजन अन्य कनीय पदाधिकारियों के साथ शहर के सड़कों पर निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों पर स्वयं घूम घूम कर किये गये अलाव के व्यवस्था का जायजा लिया. इस क्रम में शहर के सड़क के किनारे व चौक चौराहों पर ठंड से बचाव को ले कर अलाव ताप रहे राहगीरों व लोगों से बात भी किया. एसडीओ ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौक, सुभाष चौक, बस स्टैंड, पुरानी बस स्टैंड रोड, स्टेशन चौक, रेफरल अस्पताल मोड़, सदर रोड, पटेल चौक, हॉस्पिटल रोड सहित विभिन्न मार्गों व चौक चौराहों पर पहुंच कर किये गए अलावा का व्यवस्था के स्थिति का जायजा लिया. इस क्रम में एसडीओ ने मौजूद नप के ईओ को अलाव के लिए लकड़ी का मोटा सील उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस क्रम में एसडीओ के साथ बीडीओ संजय कुमार, नप ईओ रणधीर लाल सहित अन्य कनीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

——

पत्रकार को मातृ शोक

फारबिसगंज. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड संख्या 25 निवासी एक टीवी चैनल के पत्रकार कुमार नितेश उर्फ मुनमुन सिंह की मां 72 वर्षीय रतन रानी सिंह पति स्वर्गीय चक्रम सिंह का निधन बुधवार की देर रात उनके प्रोफेसर कॉलोनी स्थित आवास पर हो गया. वे अपने पीछे तीन पुत्र सहित भरा पूरा परिवार को छोड़ गयी हैं. उनकी अंतयेष्टि कार्य्रकम उनके पैतृक गांव पूर्णिया जिला के भटोतर गांव में शुक्रवार को किया जायेगा. निधन की जानकारी मिलते हीं पूर्व विधायक जनार्दन यादव, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष यादव, पूर्व वार्ड पार्षद मनोज देव, डॉ गजेंद्र कुमार उर्फ मंटू यादव, नगर पार्षद फिरोज आलम उर्फ सलमान, इरशाद सिद्दीकी, मनोज कुमार सिंह, सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली, सरफराज आलम उर्फ फूल, रंजीत राय, सुधीर सिंह, राजीव मिश्रा, मनीष यादव, अर्णव सिंह गोलू, अविनाश कनोजिया अंशु, डॉ अभिषेक कुमार सिंह, अंजनी सिंह, गौरव चौधरी, अमरेंद्र कुमार सिंह, अंजनी गौतम, राजा वर्मा, जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह, नीरज कुमार निराला, अमित सिंह, रूपेश सिंह, सुनील आजाद, विपुल विश्वास, ओमप्रकाश सिंह, पिंटू यादव सहित बड़ी संख्या उनके परिवार के लोग शुभचिंतक उनके आवास पर पहुंचे. 41

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel