-12- प्रतिनिधि,फारबिसगंज समाज कल्याण विभाग के जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग अररिया द्वारा स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में बुधवार को दिव्यांगजनों के लिए यूआइडी कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. यूआइडी कार्ड बनवाने के लिए शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांग पहुंचे. इस मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक सह ईएनटी डॉ केएन सिंह, पूर्व उपाधीक्षक सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मुन्ना कुमार व ,पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक सहित अन्य चिकित्सकों के द्वारा दिव्यांगजनों के दिव्यांगता के प्रतिशत का जांच किया गया. बताया जाता है कि शिविर में 211 दिव्यांगजनों का जांच किया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने शिविर में पहुंच कर शिविर का निरीक्षण किया. दिव्यांगजनों से मिल कर उनसे जानकारी लिया. इस मौके पर पीएचसी के बीएचएम सईद उज्जमा,एजाज अहमद,प्रदीप कुमार सिंह,शिवशंकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

