भरगामा. प्रखंड के सोकेला-जमुआन गांव में सोमवार से संतमत सत्संग का दो दिवसीय बिहार प्रांतीय 29वां अधिवेशन शुरू होने जा रहा है. आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गांव का माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग चुका है. आयोजकों ने बताया कि अधिवेशन में संतमत के आचार्य महर्षि वेदानंद परमहंस जी महाराज समेत कई प्रसिद्ध साधु-संतों का आगमन होगा. बिहार के सभी जिलों से संतमत प्रचारक व भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे. अधिवेशन में प्रवचन के पूर्व आध्यात्मिक भजन,स्तुति–विनती,रामचरित मानस का पाठ व सामूहिक ध्यानाभ्यास का आयोजन किया जायेगा. संतमत का यह दो दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम 24 नवंबर से शुरू होकर 25 नवंबर को संपन्न होगा. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, व्यवस्था व यातायात के लिए भी विशेष तैयारियां की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

