अररिया. वोट अधिकार यात्रा के क्रम में अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव के समक्ष दर्जनों लोगों ने राजद व कांग्रेस की सदस्यता को ग्रहण की. इसी क्रम में भाजपा का साथ छोड़ संजीव पासवान भी राजद में शामिल हो गये. उन्हें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद की सदस्यता दिलायी. संजीव के साथ उनके पिता पूर्व सांसद सुखदेव पासवान मौजूद थे. इस दौरान जोकीहाट विधायक मो शाहनवाज आलम भी मौजूद थे. लोगों में इस बात की चर्चा है कि संजीव पासवान रानीगंज सुरक्षित सीट से विधानसभा में चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, इसलिए उन्होंने राजद की सदस्यता ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

