12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावरग्रिड में तोड़फोड़, सात आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव आजमनगर स्थित पावरग्रिड में आसपास के कई क्षेत्रों से समूह बनाकर असामाजिक तत्वों ने मौजूद 03 से 04 कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की. इसकी सूचना जब स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो वे लोग पावरग्रिड पहुंचकर असामाजिक तत्वों की धर पकड़ शुरू की. साथ ही 112 पुलिस वाहन को सूचना दी. सूचना पाकर 112 पुलिस वाहन में शामिल दारोगा विजय कुमार ने नगर थाना पुलिस को सूचित किया. इधर नगर थाना पुलिस में शामिल एसआइ कुमार ऋषिराज सदल-बल 112 पुलिस वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तबतक स्थानीय ग्रामीणों ने सात असामाजिक तत्वों को अपने कब्जे में ले लिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लिए सभी सात लोगों को ग्रामीणों से छुड़ाकर नगर थाना ले आयी. वहीं रविवार को कुसियारगांव पावरग्रिड के जेई रूद्रेश्वर कुमार सिंह ने नगर थाना में घटना का जिक्र करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जिसमें जेई ने बताया है कि 33/11 केवीए विद्युत शक्ति उपकेंद्र कुसियारगांव में कार्यरत बटन पट चालक व रात्रि प्रहरी के साथ मार-पीट करने, कंट्रोल रूम में तोड़फोड़ व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने में संलग्न लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाये. गत 22 जून की संध्या करीब साढ़े 07 बजे 33 केवी लाइन बोची व कुसियारगांव में फॉल्ट होने के कारण बंद हो गया था. जिसे ठीक कर साढ़े 09 बजे चालू कर दिया गया था. लाइन चालू होने पर विद्युत शक्ति उपकेंद्र कुसियारगांव के एसबीओ द्वारा बारी-बारी से सभी 11 केवी लाइन चालू किया जा रहा था. जिसमें तीन 11 केवी लाइन चालू कर दिया गया था व 11 केवी के कुसियारगांव में फॉल्ट होने के कारण बंद था. जिसे चालू करने के लिए मिस्त्री काम कर रहे थे. इसी क्रम में रात्रि करीब 09:50 बजे विद्युत शक्ति उपकेंद्र में 11 केवी कुसियार गांव फीडर के ग्राम बनगामा व देवरिया बारीघाट अन्य जगहों से करीब 60 से 70 की संख्या में ग्रामीण विद्युत शक्ति उपकेंद्र कुसियारगांव के अंदर गेट तोड़ कर अनाधिकृत घुस गये व कार्यरत एसबीओ अभिषेक कुमार, कुंदन कुमार व रात्रि प्रहरी संजय कुमार के साथ मार-पीट किया गया. जिसे गंभीर चोट भी आया. साथ ही गाली गलौज करते हुए कंट्रोल रूम के खिड़की, गेट कुर्सी, रजिस्टर आदि सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया व पावर हाउस के सरकारी सिम मोबाइल सहित छीन कर भाग गया. हल्ला होने पर बगल के गांव के ग्रामीण पावर हाउस पहुंचे तो सभी उपद्रवी भागने लगे. जिसमें सात लोगों को घेर कर पकड़ लिया गया. जिसका नाम गड़िया चिकनी वार्ड संख्या नौ निवासी सरवर आलम (20) पिता आरिफ नदाव, मो इबजुल (37) पिता- महिरूउद्यीन, देवरिया बाड़ीघाट वार्ड संख्या 01 निवासी मो शहनवाज (24) पिता अब्दुल मालिक, रफीक (30) पिता-अब्दुल रहिम, मतिउर रहमान (24) पिता अनीसुरहमान, बनगामा इस्लामपुर, वार्ड संख्या 09 निवासी मो अब्बास (19) पिता मो जमशेद, मो शाहजीद (18) पिता शमीम अख्तर के साथ बनगामा गांव निवासी नूरूल होदा (38) पिता सत्तार अली, सहित अन्य व्यक्ति शामिल थे. इस दौरान तीन बाइक संख्या बीआर 38एएफ 5462, बीआर 39एए 7665 व बीआर 38 एडी 7076 जब्त कर थाना लाया गया. इधर नगर थाना में आवेदन मिलने पर सभी नामजद आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें