-18-प्रतिनिधि, परवाहा बीते वर्ष दिसंबर महीना में रानीगंज-सरसी मुख्य मार्ग पर कालाबलुआ बाइस पूला के समीप तीन अपराधियों ने रानीगंज बंगाली टोला वार्ड संख्या 12 निवासी दिवाकर कुमार खाद व्यवसायी को हथियार का भय दिखाकर चालीस हजार रुपये लूट लिया था. पीड़ित खाद व्यापारी दिवाकर कुमार के आवेदन पर थाना कांड संख्या 565/24 दर्ज किया गया था. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर रानीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कनकलता, दारोगा सुरेंद्र कुमार सहित पुलिस बल ने रविवार की रात्रि बनमनखी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार आरोपित कालाबलुआ निवासी सुमित कुमार पूर्वे को गिरफ्तार कर लिया गया. अपर थानाध्यक्ष कनकलता ने बताया कि खाद व्यवसायी के साथ लूट मामले में एक आरोपित को बनमनखी से गिरफ्तार किया गया. जिससे आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

