17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी वार्डों में सड़क व नाले का होगा निर्माण: मुख्य पार्षद

नप की बैठक में दो एजेंडाें पर लिया गया निर्णय

फारबिसगंज. स्थानीय नगर परिषद के सभा भवन में गुरुवार को नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक की गयी. जिसमें सर्वप्रथम गत बैठक की संपुष्टि करते हुए बैठक का महज एक एजेंडा दिनांक 21 जुलाई 2025 को संपन्न हुए नप बोर्ड की साधारण बैठक के प्रस्ताव संख्या 03 से चयनित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार करते हुए स्वीकृति प्रदान किया गया. बैठक के बाद मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में सड़क नाला का निर्माण का कार्य कराया जायेगा. नप क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास कार्य को गति दिया जा रहा है. इस मौके पर वार्ड संख्या 15 के नव निर्वाचित नगर पार्षद चुन्नी खातून को नप बोर्ड के साधारण बैठक में भाग लेने पर मुख्य व उप मुख्य पार्षद सहित अन्य पार्षदों ने उनका स्वागत किया. मौके पर उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, नप इओ सूर्यानंद सिंह, नप सिटी मैनेजर शशि आनंद, स्थायी समिति सदस्य मो इस्लाम, गणेश प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, पार्षदों में उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव, नोमान अंसारी, मो जलाल, फिरोज आलम उर्फ सलमान, सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली, ईरशाद सिद्दीकी, रेखा देवी, सरिता गुप्ता, चांदनी सिंह, बेबी राय, नजदा खातून, रीता देवी, चुन्नी खातून, जुलेखा खातून सहित नप कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel