11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार करोड़ 27 लाख की राशि से होगा सड़क का निर्माण

लोगों में खुशी

अररिया.

अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन जानी वाली सड़क की सूरत बहुत जल्द बदलने वाली है. सड़क निर्माण को लेकर लोगों का लंबा इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. वर्षों से जर्जर इस सड़क को लेकर स्थानीय लोग बेहद हताश व निराश थे. सड़क निर्माण को लेकर कई बार विभिन्न संगठनों के माध्यम से धरना प्रदर्शन, विरोध जाहिर किया गया था. सड़क निर्माण के मार्ग में वर्षों से एक गुत्थी उलझी थी कि आखिरकार सड़क का निर्माण किस संस्था के द्वारा किया जायेगा. इस चक्कर में एनएच 57 से लेकर कोर्ट रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर पड़ा था. गौरतलब है कि उक्त सड़क जिला कृषि कार्यालय, सदर पीएचसी, सदर प्रखंड व अंचल कार्यालय, डीआरसीसी कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, बुनियाद केंद्र व जिला कृषि विज्ञान केंद्र व कोर्ट रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिये एक मात्र सड़क है. यही नहीं अररिया विधायक का पैतृक गांव जाने का भी ये सबसे सुगम रास्ता है. चंद्रदेई, कमलदाहा सहित अररिया प्रखंड कई पंचायतों का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क के लिहाज से भी ये सड़क लोगों के आवागमन का मुख्य जरिया है. वर्षों से जर्जर ये सड़क पूरी तरह पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुका था. यहीं नहीं उक्त सड़क से गुजरने के दौरान हर दिन कई लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे थे. सड़क की जर्जरता हर दिन उस मार्ग से गुजरने वाले सैकड़ों लोगों के लिये सिरदर्द बन चुका था. लंबे इंतजार के बाद अब सड़क के निर्माण से जुड़ी गुत्थी को सुलझा लिया गया है. इसके साथ ही सड़क निर्माण का रास्ता भी पूरी तरह साफ हो चुका है. इतना ही नहीं सड़क निर्माण को लेकर जिला परिषद द्वारा टेंडर भी जारी कर दिया गया है. जानकारी मुताबिक 04 करोड़ 27 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से उक्त सड़क के चौड़ीकरण के साथ नये सिरे से सड़क का निर्माण कार्य संपन्न कराया जायेगा. स्टेशन रोड जाने वाली सड़क निर्माण को लेकर जिला परिषद द्वारा निकाले गये टेंडर के मुताबिक चांदनी चौक से कोर्ट रेलवे स्टेशन तक करीब 1.725 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण व निर्माण पर 4.27 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. जानकारी मुताबिक सड़क निर्माण से जुड़ी निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बारिश के कारण निर्माण शुरू नहीं हो पाया है. छह माह के अंदर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की शर्त निविदा में शामिल है.

सड़क निर्माण से गुत्थी बीते जनवरी माह में ही सुलझा लिया गया था. सड़क के स्वामित्व को लेकर जो भ्रम की स्थिति बनी हुई थी. इसे दूर कर लिया गया है. सड़क का स्वामित्व जिला परिषद के पास ही रहेगा. लिहाजा जिला परिषद द्वारा सड़क निर्माण को लेकर जरूरी कवायद की जा रही है. बहुत जल्द सड़क का निर्माण पूर्ण हो जाने का भरोसा उन्होंने दिलाया. रोजी कुमारी, डीडीसी अररिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें