प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भंगही पंचायत के भोड़हर गांव में मंगलवार की सुबह एक व्यवसायी के गोदाम में घुसकर तीन चोरों ने मक्का व जेवरात की चोरी कर ली. इस दौरान आहट सुनकर गृहस्वामी जग गये. हो-हल्ला करने पर लोगों ने खदेड़कर तीनों चोरों को पकड़ लिया. इस दौरान चोरों धमकी देने लगे कि जेल से आने के बाद उन लोगों को इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा. इस दौरान ग्रामीण उग्र हो गये. भंगही-भोड़हर मार्ग पर हाट के पास जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर मौके पर फुलकाहा पुलिस जाम स्थल पर पहुंची व लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोगों का कहना था कि जब तक वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचते तब तक सड़क जाम नहीं हटाएंगा. करीब 02 घंटे बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने मोबाइल से स्थानीय लोगों से बातचीत की. उनको समझा बुझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया व सड़क जाम हटाया. इसके बाद ग्रामीणों के चंगुल से तीनों चोर को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. गिरफ्तार चोर रोशन यादव पिता सकलदेव यादव, राहुल यादव पिता संजय यादव, रूपेश यादव पिता कैलाश यादव तीनों भोड़हर गांव का ही निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार, भोड़हर गांव के व्यवसायी रोशन साह मंगलवार की सुबह करीब 05 बजे घर में आहट सुनकर जब जगे, तो देखा कि तीन चोर उसके घर व गोदाम में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. हो- हल्ला करने के बाद तीनों चोर को खदेड़कर पकड़ लिया गया. इस दौरान चोरों के धमकी देने पर उग्र होकर सड़क जाम कर स्थानीय लोग प्रदर्शन करने लगे. लोगों का कहना था कि हाल के दिनों में करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों के आतंक के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है