5-प्रतिनिधि, सिकटी राजद के प्रखंड स्तरीय संगठनात्मक चुनाव सत्र 2025-28 के लिए प्रखंड राजद अध्यक्ष विकास यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत भवन बरदाहा में एक बैठक की गयी. वहीं पार्टी के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी राशिद रूमी ने बताया कि राजद का प्रखंड स्तरीय संगठनात्मक चुनाव से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि संगठन की मजबूती के लिए ससमय पंचायत स्तर पर प्रति पंचायत दो डेलीगेट सदस्यों का मनोनयन कर प्रस्ताव पंजी के माध्यम से अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिये जाने के बाद बैठक की कार्रवाई पूरी हुई. इस मौके पर जिला सचिव प्रभाष कुमार, प्रशांत यादव, जिला महासचिव अभिषेक आनंद, राकेश विश्वास, पूर्व जिलाध्यक्ष मो कामरुज्जमा, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष बबलू यादव, रंजन यादव, राहुल यादव,नीरज सिंह, दुखन लाल यादव दर्जनों कार्यकर्ता व बूथ सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है