6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीबों की चिंता करने वाली पार्टी है राजद

राजद की विचारधारा को घर-घर तक पहुचाएं

नरपतगंज में राजद सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन -18-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज मुख्यालय के कोसी कॉलोनी परिसर में गुरुवार को राजद के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष धनंजय यादव ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री ललित यादव ने कहा कि राजद ने हमेशा समाज के पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक व वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद किया है. सामाजिक न्याय सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि हमारी राजनीतिक चेतना व संघर्ष का मूल है. यह कार्यक्रम सामाजिक बदलाव की चेतना का प्रतीक है. हमें एकजुट होकर सामाजिक समरसता को मजबूती देनी है. इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक ले जाना है. लोकही विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि राजद ही एकमात्र ऐसा दल है जो गरीबों, वंचितों व पिछड़ों की वास्तविक चिंता करता है. आज के कार्यक्रम में युवाओं की बड़ी भागीदारी इस बात का संकेत है कि बदलाव की हवा बह रही है. पूर्व विधायक अनिल यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की बात केवल भाषणों में नहीं, बल्कि धरातल पर दिखायी देनी चाहिये. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए बूथ से लेकर प्रदेश तक संगठन मजबूत करते हुए हमलोगों को एकजुट होकर 2025 में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया. जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आएं. राजद की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएं. मौके पर पूर्व मंत्री ललित यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ चंद्रदीप, राष्ट्रीय महासचिव सुखदेव पासवान, प्रदेश महासचिव बदरे आलम बदर, अमित पूर्वे, अनिल कुमार यादव, भंटू यादव, पिंकू यादव, नागेश्वर यादव, जयप्रकाश यादव, सूर्यनारायण यादव ,सिकेन्द्र यादव, गणेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel