प्रतिनिधि, नरपतगंज. अपनी मांगों को लेकर नरपतगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी सात मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसको लेकर सीओ रविंद्र कुमार को सोमवार को ज्ञापन सौंपा है. राजस्व कर्मचारियों ने कहा कि अपनी मांग गृह जिला में पदस्थापन व ग्रेड पे 2800 के लिए अनिश्चितकालीन धरना पर जाने के बाद विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया, लेकिन हमारी मांगों को पूर्ण नहीं किया गया. दिन प्रतिदिन कार्यों में बढ़ोतरी व विभागीय प्रताड़ना से विवश होकर सभी राजस्व कर्मचारियों ने 07 मई से होने वाले बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ पटना के द्वारा घोषित सामूहिक अवकाश पर जाने को लेकर मांग पत्र सौंपा है. मौके पर राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार राय, रेणु कुमारी, त्रिभुवन कुमार सिंह, रवि कुमार, सुमित कुमार, सत्यनारायण, मिथिलेश कुमार चौधरी, मनोरंजन कुमार सिंह, इम्तियाज आलम, रविंद्र कुमार, आशीष रंजन, सुबोध भारती, रंजीत कुमार, राकेश कुमार ऋषिकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

