फारबिसगंज. बिहार प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी विमल कुमार मंडल ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की है. मधुबनी जिले के दुर्गीपट्टी में स्वतंत्रता सेनानी रामफल मंडल की पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के समक्ष अपने दर्जनों समर्थकों के साथ विमल कुमार मंडल ने जदयू का दामन थामा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समाज के लिए काफी अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि वह प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद तीन-चार साल यूं ही भटकते रहे. अब अति पिछड़ा समाज के लिए काम करने वाले नीतीश कुमार के समर्थन में अपना भी कुछ योगदान देना जरूरी है. जदयू की सदस्यता ग्रहण करने पर विधायक विद्यासागर केसरी, जदयू नेता रमेश सिंह, संचिता मंडल,पवन मिश्रा, नगर अध्यक्ष विरेंद्र कुमार मंटू आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

