16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर पांच साल के अंदर गैस चूल्हे का होज पाइप बदलें

चलाया जा रहा है होज पाइप बदलो अभियान

अररिया. हर पांच साल पर अपने एलपीजी चूल्हे का होज पाइप निश्चित रूप से बदलें, आज गैस से होने वाली दुर्घटना का एक बड़ा कारण नीयत समय पर होज पाइप नहीं बदला जाना है. यह होज पाइप किसी भी गैस एजेंसी से हीं लिया जाना चाहिये, क्योंकि उपभोक्ता द्वारा बाजार से खरीदे गये हौज पाइप काफी खतरनाक होते हैं. यह बातें आदर्श मध्य विद्यालय पटेगना में शनिवार को आयोजित एलपीजी सुरक्षा क्लिनिक के दौरान इंडियन ऑयल के वरीय विक्रय अधिकारी प्रणव आनंद ने कही. उन्होंने कहा कि गैस लीकेज से हुई दुर्घटना में अधिकतर घटना दोषपूर्ण होज पाइप के कारण होते हैं. इसलिए हौज पाइप हर हाल में एजेंसी से ही लें. उन्होंने लीकेज होने की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1906 पर कॉल करने की सलाह दी. इस क्लिनिक में सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्राएं उपस्थित थीं. छात्राओं को एलपीजी के सुरक्षित उपयोग सहित गैस ऑनलाइन बुकिंग व डिजिटल भुगतान कैसे की जाती है के बारे में भी जानकारी दी गई. छात्राओं को उनके घर पर डिलीवर किये जाने वाले एलपीजी की गुणवत्ता के बारे में भी बताया गया. मौके पर उमा राज इंडेन ग्रामीण वितरक के मैनेजर अंकित राज व मैकेनिक रविंद्र कुमार ने भी बारी बारी से क्लिनिक में उपस्थित छात्राओं व शिक्षकों को आवश्यक जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel