अररिया. पश्चिम बंगाल के 24 परगना स्थित दक्षिणेश्वर काली घाट से विश्व शांति का संदेश लेकर 09 दिवसीय साइकिल यात्रा पर निकले रामचंद्र ठाकुर मंगलवार की दोपहर अररिया बस स्टैंड पहुंचे. उन्होंने बताया कि काली घाट से निकलकर कामाख्या धाम पहुंचकर वहां मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया. फिर कामाख्या से निकल कर करीब छह दिनों का सफर कर अररिया पहुंचे. अररिया में मां खड़गेश्वरी काली मंदिर का दर्शन कर साधक नानू बाबा का आशीर्वाद लिया. फिर अररिया से निकलकर सोनपुर स्थित हरिहर नाथ मंदिर के लिए प्रस्थान किया. शांति संदेश यात्रा पर निकले रामचंद्र ठाकुर ने बताया कि विश्व शांति के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में उन्हें स्वप्न आने के दौरान पशुपतिनाथ मंदिर जाने का आदेश मिला था. उस समय उन्होंने नेपाल स्थित पशुपतिनाथ का दर्शन किया था. फिर मन में ख्याल आया कि साइकिल यात्रा कर हरिहरनाथ मंदिर का दर्शन करें. जिनसे 07 मई को वह यात्रा पर निकल पड़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है