अररिया. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की 81 वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. यह दिन नवोदय विद्यालय समिति की स्थापना के साथ साथ उनके दूरदर्शी नेतृत्व व शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को याद किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा व उप प्राचार्य मनोज कुमार सिंह द्वारा राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर शिक्षक, छात्र व कर्मचारी उपस्थित थे. प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि राजीव गांधी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का मानना था कि शिक्षा ही देश को प्रगति के पथ पर ले जा सकती है. नवोदय विद्यालय की स्थापना इसी सोच का परिणाम है. जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना था. आज ये विद्यालय उनके सपने को साकार कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

