-8- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा बुधवार को शहर के एसके रोड छुआ पट्टी में नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए उनकी जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. इस मौके पर अमितेश गुड्डू च अनिल सिन्हा ने मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व पीएम स्व राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे. उनका योगदान हमारे लिए प्रेरणास्रोत है. उनकी स्मृति हमारे दिलों में सदैव जीवित रहेगी. इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष दिलकश राज, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मासूम अंसारी,वरिष्ठ कांग्रेसी मंगलचंद अग्रवाल, श्रीकुमार ठाकुर, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू, मासूम अंसारी, मदन गुप्ता,राजेश कनोजिया,मनोज साह, शाहरुख,मो अहमद,मो अरशद,देवन यादव,दयानंद दास,मो शहीद,प्रिंस कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

